नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना कोतवाली भिनगा के अंतर्गत चौकी बंठिहवा क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से निर्मित फायरिंग बट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक ने फायरिंग कर इसका शुभारंभ किया। इस फायरिंग बट के निर्माण से जनपद के पुलिसकर्मियों को अपनी फायरिंग दक्षता का नियमित अभ्यास करने का अवसर मिलेगा। अब तक श्रावस्ती जनपद के पुलिसकर्मियों को अभ्यास के लिए अन्य जनपदों में जाना पड़ता था, जिससे समय और संसाधनों की हानि होती थी। फायरिंग बट के संचालन से पुलिसकर्मी अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपने कौशल को और अधिक निखार सकेंगे। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि यह फायरिंग बट पुलिसकर्मियों की कार्यदक्षता और पेशेवर कौशल को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे जनपद के पुलिसकर्मी नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में और भी अधिक सक्षम बनेंगे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा भानु प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, चौकी प्रभारी बंठिहवा राणा विशाल प्रताप, आर्मोरर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे