रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। बाजार से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार ने बुजुर्ग को ठोकर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कानीबोझी के मजरा सरदारपुरवा गांव निवासी झब्बार 70 पुत्र अज्ञात जो साप्ताहिक बाजार बनगई में सब्जी लेने गए थे, वहां से वापस अपने घर को लौट रहे थे,कि तभी इसी थाना क्षेत्र के जमुनहा पुलिस चौकी क्षेत्र के बनगई गांव के पश्चिम पोखर तालाब के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ककरदरी गांव निवासी मंगल (35) पुत्र श्यामलाल ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसपर स्थानीय लोगों एम्बुलेंस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में भर्ती कराया।