होम्योपैथी शोध को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञों का सम्मेलन-प्रो. विजय पुष्कर

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में 14/12/24 शोध कार्य पर संगोष्ठी का आयोजन जिसमें भारत सरकार (केन्द्रीय होम्योपैथी रिसर्च इंस्टीट्यूट) में उपनिदेशक रहे डॉ जे•पी•सिह और डॉ लिपी पुष्पा इंचार्ज एच•डी •आर•आई• लखनऊ और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ गिरीश गुप्ता मुख्य अतिथि प्रो •डा•अरविन्द वर्मा निदेशक होम्योपैथी उ•प्र•वैज्ञानिक संगोष्ठी का शुभारम्भ प्रो•विजय पुष्कर प्राचार्य द्वारा किया गया शोधार्थी छात्र/छात्राओं को शोध कार्यों के तौर/तरीकों की परिचर्चा पर बेहतर तरीके से रिसर्च किये जाने के गुर बताए छात्रों सहयोग में डा• नूतन शर्मा और सभी एथिक्स कमेटी के सदस्यों में आर •आर•जैसवार जी•पी•चौधरी आदि उपस्थित रहे प्राचार्य ने शोध कार्यो पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा मा•आयुष मन्त्री डॉ दया शंकर मिश्रा (दयालू) के आदेश विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में प्राचीन चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए पूरा प्रयास रहेगा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाना है।