जल पुलिस की तत्परता से वन विभाग ने किया रेस्क्यू
महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या धाम पुराने सरयू पुल के पूर्व सरयू स्नान घाट पर स्नान कर रहे यात्रियों के बीच में जल वेरीकेटिंग के पास जल पुलिस को रसल वाइपर सर्प दिखाई दिया तत्काल यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर कर के वन विभाग को सूचित किया गया थोड़ी ही देर में वन विभाग के राम छबीले के द्वारा जहरीले सर्प का रेस्क्यू करने के बाद सर्प उन्होंने अपने सुपुर्द कर लिया समय रहते जल पुलिस के तेज तर्रार जवान कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, व चेतराम माझी की तत्परता से किसी भी यात्री को कोई जनहानि नहीं हुई इस साहसिक कार्य से यात्रियों व स्थानीय लोगों ने जल पुलिस और वन विभाग की प्रशंसा की।