रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। रिश्तेदारी में जा रहे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। जिसमें सवार दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओझवा महोरबा गांव निवासी विशाल कुमार (19) पुत्र राम मूरत,लवकुश (18) कुमार पुत्र कैलाश जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर मल्हीपुर थाना क्षेत्र के परसा नेवादा गांव में स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे कि तभी इसी थाना क्षेत्र के जमुनहा बहराइच राजमार्ग पर स्थित उल्टहवा पुल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिसमें सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज चल रहा है।