अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जिसको न निज गौरव निज देश का अभिमान हो।
वह नर नही नर पशु और निरा और मृतक समान है। इसी भाव को हृदय में रखकर आज विजय दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुभाष चौक में आजीवन सदस्यों ने एकत्रित होकर सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कैंडल जलाई।विजय दिवस 16 दिसम्बर 1971 को युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है।इस युद्ध के अंत के बाद 93000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था।सभी आजीवन सदस्यों द्वारा भारत जिंदाबाद, भारतमाता की जय का उद्घोष कर रहे थे।इस अवसर पर आजीवन सदस्य संजय श्रीवास्तव,सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,सर्वेश अग्रहरि,अर्जुन गुप्ता,अनिल गुप्ता,चैतन्य कुमार सहित सीताराम यादव,राकेश मौर्य,अतुल गुप्ता,रमेश मौर्य एवं तमाम लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal