बदलता स्वरूप बहराइच। तेजवापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में मिलान संस्था की ओर से सोमवार को शिक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बालिकाओं की शिक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। गर्ल आइकान पायल वर्मा व उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा। प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन गुप्ता ने कहा कि सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अभिभावक बालकों की तरह बालिकाओं को भी शिक्षा की धारा से जोड़ें। बालिकाएं शिक्षित होंगी तो समाज में नाम रोशन करेंगी। शिक्षा का स्तर बेहतर होगा, तभी समाज का विकास होगा। बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक ममता, नीलम सिंह, अनिल कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
