बाल संरक्षण एवं मानवाधिकार कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

-छात्र-छात्राओं से संवाद कर बाल अधिकार एवं संरक्षण पर की चर्चा-

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कालेज कटरा में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ट्रस्ट श्रावस्ती द्वारा आयोजित विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बाल संरक्षण एवं मानवाधिकार के समसामयिक विषय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर बाल अधिकार एवं संरक्षण पर चर्चा की। इस अवसर पर ट्रस्टी अध्यक्ष रामजी मिश्रा, संगठन विस्तारक ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर नाथ विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रभारी इकौना कामाक्षा मिश्रा, प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव सहित विद्यालय परिवार व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।