इसरार अहमद
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। स्कूल जा रही बालिका पर बैल ने हमला बोल दिया। जिसमें बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिर्जापुर के मजरा भूरेपुरवा गांव में पड़ोसी जनपद बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज निवासी सहाबुद्दीन पुत्र अज्ञात जो बैल को साथ लेकर भीख मांग रहा था। तभी इसी गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार की 12 वर्षीय पुत्री सरिता स्कूल जा रही थी कि तभी सहाबुद्दीन के बैल ने सरिता पर हमला बोल दिया और जिसमें सरिता गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बालिका की चीख पुकार पर दौड़े ग्रामीणों ने बालिका को बैल से बचाते हुए सहाबुद्दीन को पकड़कर बंधक बना लिया और घायल बालिका को पास के ही एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal