बदलता स्वरूप गोंडा। लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा अंगीकृत विद्यालय जे पी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 138 छात्र छात्राओं एवं अन्य लोगों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ रश्मि वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा रहीं। इस कार्यक्रम में ला. चंद्रकेश मिश्रा, ला. अरुणदीप मल्होत्रा, ला. राज कुमार जायसवाल, ला. अजय मित्तल, ला. डॉ के के मिश्रा, ला. अमित पांडेय, ला. राजीव अग्रवाल, ला. कमल श्रीवास्तव, ला. सुमन पांडेय आदि उपस्थित रहे।
