नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में सोमवार 16 दिसंबर को 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के कमाडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देशन एवं कार्यवाहक कमाण्डेन्ट निरूपेश कुमार के नेतृत्व में 18 दिसंबर को मनाये जाने वाले आगामी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा में अंतर समवाय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच खेला गया। इस वालीबाल के सेमीफाइनल मैच में ‘ए कम्पनी भैसाहीनाका और मुख्य समवाय भिनगा के बीच रोमांचक मुकाबले में मुख्य समवाय ने ‘ए’ समवाय भैसाहीनाका को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। मैच के दौरान दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया। वहीं वाहिनी की 7 समवायों के बीच खेले जाने वाला अंतर समवाय वालीबाल खेल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकाबले में मुख्य समवाय भिनगा और ‘जी’ समवाय सुईयां ने जीत दर्ज की है। वहीं इन दोनों टीमों का फाइनल मैच वाहिनी मुख्यालय भिनगा में 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट ने खिलाड़ियों की सराहना की और दोनों समवाय के खिलाड़ियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। इस मौके पर निरीक्षक ओमकार, अनित कुमार राठौर के साथ अन्य जवान उपस्थित रहे