प्रदेश के सभी 18 मंडलों के 504 बाल वैज्ञानिक करेंगे प्रतिभाग-डॉ0 तिवारी
अयोध्या।52 वी राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी शहर के एस एस वी इंटर कॉलेज में 17 दिसंबर को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगी। चार दिवसीय इस प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी 18 मंडलों के 504 बाल वैज्ञानिक विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। यह जानकरी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 मणि शंकर तिवारी ने एक पत्रकार वार्ता में दी।प्रदर्शनी के संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने आयोजन स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि “सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” विषयक इस प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिक क्रियाकारी एवं स्थिर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 दिसंबर की दोपहर 12:30 बजे होगा जबकि विज्ञान संगोष्ठी 18 दिसंबर की शाम 5:00 बजे से आयोजित होगी। संगोष्ठी का विषय “सतत स्वास्थ्य एवम भविष्य के लिए श्रीअन्न” है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समापन 20 दिसंबर की सुबह 11:00 बजे होगा। जिसमें सफल मेधावी और उत्कृष्ट बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल होंगी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश सिंह समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल करेंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal