अयोध्या।अयोध्या नगर निगम के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का दायित्व पुनीत कार्य है। भविष्य में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों की स्थापना से देश में बेहतर समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। श्री उपाध्याय अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान का अनावरण करते समय यह बातें कही।सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि काकोरी एक्शन आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर साबित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय तथा संचालन संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए 19 दिसंबर को आयोजित शहादत दिवस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया। कार्यक्रम में दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, चन्दन सिंह यादव, विश्वकर्मा प्रधान, स्वामी जी, रमाशंकर गुप्ता, जसवीर सिंह सेठी, राजू खान, नीशू जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal