बजरंग दल गोंडा द्वारा किया गया रक्तदान

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज बजरंग दल गोंडा द्वारा विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे के नेतृत्व में जिला संयोजक आकाश सागर के संयोजन में प्रांत संयोजक महेश तिवारी व जिला मंत्री धनंजय मणि की उपस्थिति में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय गोंडा के रक्त कोष में श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन की कारसेवा में बलिदान हुए कोठारी बंधु व अन्य कारसेवकों के पावन स्मरण में रक्तदान का कार्यक्रम किया गया। बजरंग दल गोंडा विभाग के संयोजक शारदाकांत पांडे ने कहा कि हुतात्मा कार सेवकों के पावन स्मरण को कभी भुलाया नहीं जा सकता और प्रत्येक वर्ष रक्तदान का कार्यक्रम होगा। जिला संयोजक आकाश सागर ने कहा कि रक्त की कमी से किसी भी हिंदू भाई बहन के प्राण को बचाना बजरंग दल का संकल्प है। प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने कहा कार सेवकों के बलिदान को ना तो भूलेंगे और न हीं माफ करेंगे। जिला मंत्री धनंजय मणि ने उपस्थित रक्तदाता बंधुओ का आभार व्यक्त किया। रक्तदाताओं में शारदा कांत पांडे, आकाश सागर, सुनील दुबे, कमलजीत चौधरी, रामकुमार प्रजापति, शरद चंद्र श्रीवास्तव, अमनदीप श्रीवास्तव, विपिन शुक्ला, आकाश पांडे , भगवान चरण ओझा, गगन मिश्रा सहित रक्तदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंडित शिवकुमार शास्त्री, राजदेव शुक्ला, श्याम सुंदर तिवारी, महादेव प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।