बदलता स्वरूप गोण्डा। अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ में एक होम गार्ड सहित दो लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के करूवा पारा गांव के निवासी 52 वर्षीय ननके तिवारी पुत्र बच्छ राज तिवारी होम गार्ड विभाग में होम गार्ड के पद पर कार्यरत था। गुरुवार की सुबह बाइक से दवा लेने गोण्डा मनकापुर बस स्टाप के पास एक चिकित्सक के यहाँ आया था। दवा लेने के बाद करीब 12 बजे बाइक घर जाने के लिए निकला था। तभी मनकापुर बस स्टॉप के तिराहे के पास ही एक डीसीएम गाड़ी जो अयोध्या की तरफ जा रही थी, टक्कर मार कर निकल गई। टक्कर लगने के बाद होम गार्ड ननके तिवारी सड़क के किनारे मरणासन्न हालत में पड़ा हुआ था। चौराहे पर तमाम लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगो ने एम्बुलेंस से घायल पड़े होमगार्ड को मेडिकल कालेज भिजवाया। चिकित्सक ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लोढ़ियाघाटा गांव के निवासी 35 वर्षीय अवधेश प्रताप सिंह पुत्र राम देव साइकिल से मंगलवार की दोपहर में खोरहसा बाजार घर का सामान खरीदने आया था। अयोध्या की तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसको मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बुधवार की देर रात्रि में उस की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal