ब्लॉक मुख्यालय का सार्वजनिक शौचालय दुर्दशा का शिकार, स्वच्छता अभियान पर उठे सवाल

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। जमुनहा विकास खंड के ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत फंड से बने सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बेहद खराब है। शौचालय की साफ-सफाई न होने के कारण वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोग और कर्मचारी परेशान हैं। ब्लॉक मुख्यालय पर बने इस शौचालय में गंदगी के अलावा मरम्मत का अभाव भी देखने को मिल रहा है। शौचालय में लगी टोटियां गायब हैं, और सफाई न होने से दुर्गंध फैल रही है। यह स्थिति तब है जब ब्लॉक मुख्यालय पर अधिकारियों का नियमित आना-जाना होता है। इससे यह सवाल उठता है कि यदि मुख्यालय का शौचालय ऐसा है, तो ग्राम पंचायतों में बने शौचालयों की स्थिति कैसी होगी? इस विषय में जब ब्लॉक प्रमुख शिवम जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया हमें इस समस्या की जानकारी मिली है। एडीओ पंचायत को जांच के लिए भेजा जाएगा और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।