जन्मदिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिता

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जमुनहा विकास खंड के अंतर्गत वीरगंज स्थित लार्ड कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज में भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निबंध, भाषण, काव्यपाठ एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें तहसील के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में लार्ड कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज वीरगंज की छात्रा प्रियंका यादव 30 अंक से प्रथम तो आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा की छात्रा अंशिका यादव 23 अंक पाकर द्वितीय तो वहीं यशोदा कुंज इंटर कॉलेज बरदेहरा 20 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज वीरगंज के छात्र राघवेंद्र मिश्रा 27.33 अंक पाकर प्रथम, तो श्री कृष्णा आदर्श इंटर कॉलेज हरदत्तनगर गिरन्ट के छात्र शिवा कांत 17.66 अंक पाकर द्वितीय तो वहीं गौरव पब्लिक इंटर कॉलेज वीरगंज की छात्रा पलक वर्मा 16 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहीं। काव्यपाठ में लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज वीरगंज की छात्रानिहारिका सिंह 25.3 अंक पाकर प्रथम,यशोदा कुंज इंटर कॉलेज बरदेहरा के छात्र चन्द्र प्रकाश मौर्य 16.3 अंक पाकर द्वितीय तो वहीं चौधरी महाजन लाल गौरव पब्लिक इंटर कॉलेज वीरगंज के छात्र निखिल आर्य 11.33 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहीं। क्विज प्रतियोगिता में लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज वीरगंज के छात्र राघवेंद्र मिश्रा 24.33 अंक पाकर प्रथम,चौधरी महाजन लाल गौरव पब्लिक इंटर कॉलेज वीरगंज के छात्र निखिल आर्य 16.33 अंक पाकर द्वितीय स्थान तो वहीं आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा की छात्रा आंकाक्षा वर्मा 8 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहीं। विजयी छात्रों को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, एनसीसी अधिकारी अतुल यादव एवं उप प्रधानाचार्य परमानंद मिश्रा, केदारनाथ तिवारी,संजय पाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार यादव एवं अन्य शिक्षकगणों ने किया।