अयोध्या। पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल बीकापुर ने एक भेंट वार्ता के दौरान कहा कीआगामी समय में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी असामाजिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए तारुन, हैदरगंज और बीकापुर तीनों जगह की प्रभारी अधिकारियों को बुलाकर बैठक की गई। बैठक में उन्हें बताया गया कि सरकार की मंशा के अनुरूप अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्राधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी अपराधी और अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास में कोई कमी न आए। पुलिस की चौकसी क्षेत्र में बनी रहेगी, और चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ग्राम सुरक्षा समिति और चौकीदारों को भी इन मुद्दों पर समझाया गया है, ताकि यदि असामाजिक तत्व कहीं भी दिखाई दें या वे कानून के खिलाफ काम करने की योजना बना रहे हों, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाई जाए।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal