-आपदा, स्वास्थ्य और दिव्यांग जनों के लिए समर्पित रहेंगे आगामी तीन माह-
नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद की रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पैटर्न सदस्य व अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र रहे। कार्यक्रम का संचालन वाइस चेयरमैन द्वारा किया गया।
रेडक्रास के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष/पैटर्न दद्दन मिश्र ने कहा कि जनपद की नवगठित रेडक्रॉस शाखा लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। कई कार्यक्रमों में स्वयं जाने का व सहयोग करने का अवसर मिला है। श्रावस्ती जैसे जनपद में ऐसी संस्था की बहुत आवश्यकता है। हम संस्था को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे जिससे संस्था मानवता की सेवा करती रहे। जिलाधिकारी,अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अजय द्विवेदी ने कहा कि जनपद की रेडक्रॉस शाखा ने विभिन्न आपदाओं में और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, उन्हे ऐसे ही आगे भी जारी रखें अध्यक्ष के रूप में उनका पूरा सहयोग सोसायटी के साथ रहेगा। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अत्यन्त सुन्दर व सार्थक प्रयास बताया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि रेडक्रास सोसायटी द्विव्यांगजनों एंव आपदा पीड़ितों के लिए वरदान के समान है। इस अवसर पर सोसायटी के अन्य सदस्यगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।