प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष का पत्रकारों ने किया स्वागत

भीषण ठण्ड में चिन्हित जरूरतमंदों के बीच होगा कंबल वितरण:शमशाद

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। प्रेस क्लब ऑफ यूपी की आवश्यक बैठक में प्रयागराज मण्डल के कार्यवाहक अध्यक्ष रियाज अहमद का पत्रकारों ने माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। उधर बैठक में संगठन मजबूती पर जहां चर्चा की गई वहीं निर्णय लिया गया कि भीषण ठण्ड में चिन्हित जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। रविवार को नवीन मार्केट स्थित कैंप कार्यालय में प्रेस क्लब ऑफ यूपी की बैठक जिलाध्यक्ष मो. शमशाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री मेराज उद्दीन महताब ने शिरकत की। संगठन के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया। सर्वप्रथम प्रयागराज मण्डल के नवमनोनीत कार्यवाहक अध्यक्ष रियाज अहमद का उपस्थित पत्रकारों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने कहा कि भीषण ठण्ड का समय नजदीक आ रहा है। जितने भी पदाधिकारी संगठन में हैं वह सभी अपने-अपने मुहल्ले के जरूरतमंदों को चिन्हित कर लें और उनकी सूची संगठन को उपलब्ध कराएं। जिससे उन्हें भीषण ठण्ड के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। संगठन की ओर से जरूरतमंदों की समय-समय पर सेवा की जा रही है और यह सेवा आगे भी अनवरत जारी रहेगी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री महताब ने कहा कि संगठन में एकता जरूरी है, और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कुनबे को और बढ़ाया जाएगा। जल्द ही सदस्यता अभियान की शुरूआत की जाएगी। बैठक के अंत में नवमनोनीत कार्यवाहक मण्डल अध्यक्ष श्री अहमद ने सभी का आभार जताया। उन्होने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर काम करें। जिससे संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। संचालन जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नफीस अहमद जाफरी, सुनील गुप्ता, अलीक अहमद, प्रवीण सिंह, मुकीम अहमद, अजहर उद्दीन, विजय त्रिवेदी उर्फ बीनू, मो0 मोबीन, मो0 शाहिद, अभिषेक श्रीवास्तव, लईक अहमद, इरशाद, जुबैर अहमद, अरूण कुमार, जगन्नाथ, शमीम मोहम्मद, मो0 अतीक, स्वर्णिम गुप्ता, मोईज अहमद, विक्टर राबर्ट, राजू कुमार, मोहिनी दीक्षित, वंदना मौर्या, अमान जाफरी सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।