इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में उर्वरक की किल्लत बढ़ती जा रही है जिसको लेकर मंगलवार को किसान सड़कों पर उतर आए और हाईवे पर घंटो जाम लगा दिया। जिसकी वजह से लंबी-लंबी कारें व वाहनों की कतारे लगी हुई नजर आई सड़कों पर बड़ी संख्या में महिला किसान बैठी दिखी वंही खाद की मांग को लेकर किसान डटे रहे। मौके पर पुलिस पहुंची और मजिस्ट्रेट किसानों को समझने और बुझाने में लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार तहसील जमुनहा क्षेत्र के नासिरगंज कस्बे मे खाद की किल्लत के चलते किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानो ने बरदेहरा बदला हाईवे पर जाम लगा दिया जिसकी वजह से वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई नज़र आई बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर उतर आए सचिव और लेखपाल के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे क्योंकि गेहूं की बुआई का समय है लेकिन लोगों को खाद के नाम पर सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरा दिया जा रहा है चार दिनों से किसानों को सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है और खाद नहीं मिल रही है जिसके कारण आज किसान सड़कों पर उतर आए और उनका गुस्सा जमकर फूटा किसानों ने कहा कि अगर खाद नहीं मिलती है तो हम इसी तरह सड़कों पर बैठे प्रदर्शन करते रहेंगे। हालांकि इसकी भनक लगते है नासिरगंज पुलिस चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और किसानो को समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया और पुलिस की मौजूदगी मे खाद का वितरण शुरू हुआ।