बदलता स्वरूप गुरुग्राम। दिल्ली पब्लिक स्कूल, मारुति कुंज ने अपने “सेवा सर्वोपरि” के आदर्श वाक्य और समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए 16 नवंबर 2024 को अंतर-सामाजिक खेल लीग का सफल आयोजन किया। इस आयोजन में लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न रिहायशी सोसाइटियों के बीच भाईचारे, सौहार्द और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देना था। अध्यापिका लक्ष्मी ने हमारे सहयोगी ईं आरके जायसवाल से बातचीत में बताया कि लीग में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे रोमांचक खेलों को शामिल किया गया, जो प्रतिभागियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और मैत्री भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जलपान से किया गया, जो दिनभर के उत्साह और ऊर्जा का स्रोत बना। समापन समारोह में विजेताओं और उपविजेताओं को प्रमाणपत्र, पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
वहीं आयोजन समिति की सदस्या श्रीमती पारुल अरोड़ा ने कहा, “यह लीग केवल खेलों का मंच नहीं है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने और सामंजस्य की भावना को मजबूत करने का प्रयास है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी देते हैं।” इस आयोजन को प्रतिभागियों और दर्शकों ने बेहद सराहा। उन्होंने विद्यालय परिसर की विशालता और आधुनिक सुविधाओं की प्रशंसा की। यहाॅं का हरा-भरा वातावरण और उत्कृष्ट खेल परिसर देखकर सभी अतिथि विशेष रूप से प्रसन्न और प्रभावित हुए।प्रधानाचार्य श्री अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि सामाजिक उत्थान और सामुदायिक कार्यक्रमों में डीपीएस मारुति कुंज हमेशा अग्रणी रहा है और भविष्य में भी अपने इस उद्देश्य को निरंतर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
