पंचम दिवस की कथा में बाल लीला का वर्णन

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। अशोकनगर धान मिल में पंचम दिवस की कथा हुई जिसमें गुरु महाराज डॉक्टर विद्यासागर श्री कृष्ण भगवान की बाल लीला का वर्णन किया तथा पूज्य महाराज ने कथा में यह भी बताया भगवान अभिलेश्वर की लीलाओं में अनेकों देवी देवताओं और ग्वाल बाल देवी देवता गोपियों के रूप में प्रकट हुए गुरु महाराज ने यह भी कहा कि जो समाज को अपने आचरण से आनंदित करें वह प्रत्येक व्यक्ति नंद है यशोदा का मतलब यश ददाती यशोदा जो नई पुष्प प्रताप का यश सभी को प्रदांत करें प्रत्येक नारी यशोदा है ऐसे घर में स्त्री अभिलेश्वर का आनंद अभिभूति हो रहा है इसके अलावा बकासुर पूतना आदि के बध का वर्णन किया गया हजारों की संख्या में श्रोता कथा सुनकर भाव विभोर हो गए श्रीमद् भागवत कथा की आयोजक श्रीमती अनामिका शुक्ला पत्नी अमित शुक्ला ने बताया कि यह शहर अमित शुक्ला एडवोकेट की जन्मभूमि है तथा इस शहर में शुक्ला का बचपन एवं यादें जुड़ी है तथा शहर वासियों ने जिस प्रकार सहयोग प्रदान किया है उसे सहयोग का शुक्ला परिवार आभार व्यक्त किया श्री कृष्ण विवाह की कथा होगी जिसमें अधिक से अधिक शहारवासी एवं नगर वासी को आमंत्रित किया जाता है।