बदलता स्वरूप मनकापुर, गोंडा। अयोध्या से बाइक से वापस घर लौटते समय युवक की बाइक अनियन्त्रित होकर पेड से टकरा जाने से दर्दनाक मौत हो गयी और बाइक पर सवार साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार देर रात थाना धानेपुर निवासी शुभम् गुप्ता उम्र 24 वर्ष पुत्र अरविंद गुप्ता व साथी रवि पटवा उम्र 33 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश पटवा एक ही बाइक से दोनो युवक निजी कार्य से अयोध्या से लौटते समय मनकापुर-दतौली चीनी मिल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे लगे पेड़ से बाइक अनियत्रित हो जाने से टकरा गयी जिससे बाइक चालक शुभम् गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और साथी रवि पटवा गम्भीर रुप से घायल हो गया। दोनो सड़क के किनारे झाडियो मे पडे रहे, राहगीरो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी दतौली प्रभारी सतेन्द्र कुमार सिह को दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हमराही के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो को डायल 108 से सीएचसी लाये जहां डाक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने शुभम् को मृत्यु घोषित कर दिया और गम्भीर रुप से घायल रवि का प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना परिजनो को मिलते ही कोहराम मच गया जैसे-तैसे परिजन रात मे ही सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने रात मे ही शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। चौकी प्रभारी दतौली सतेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि मृतक के भाई आदर्श गुप्ता ने घटना से सम्बधित तहरीर दिया है और शव का पीएम कराया जायेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal