03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 04 बिजली का मोटर बरामद*

*बदलता स्वरूप गोंडा। कोतवाली मनकापुर अंतर्गत बिजली का मोटर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास से चार मोटर भी बरामद हुआ है। अनिल कुमार वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा ग्राम नरेन्द्रपुर पो0झिलाही बाजार थाना मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली मनकापुर पर सूचना दिये कि 15.07.2024 को वह रात्रि में अपने खेत में सिचाई कर रहा था कि खाना खाने घर गया था जब वह वापस आया तो देखा कि खेत से बिजली का मोटर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली मनकापुर में मु0अ0सं0- 362/24, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी गई बिजली की मोटर बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपी अभियुक्तों राजेश कुमार वर्मा, रवि गिरी व सुशील विश्वकर्मा को नरेन्द्रपुर जाने वाली रोड़ गुनौरा मोड़ के करीब गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 अदद बिजली का मोटर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।