महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या के हनुमानगढ़ी चौराहे के पास वैद्य जी के मंदिर के सामने श्री रस कुंज स्वीट,हाउस मे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फ़ास्ट फ़ूड सेवा का किया शुभारंभ। मुख्य अतिथि अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज माला पहना कर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया और शुभकामनाएं एवं बधाई दी।श्री रस कुंज स्वीट के प्रोपराइटर विकास गुप्ता, विवेक गुप्ता, विनीत गुप्ता,ने बताया कि हमारी पहली ब्रांच श्री रस कुंज स्वीट कि सब्ज़ी मंडी के बगल है और दूसरी ब्रांच श्री रस कुंज स्वीट की कुछ दिन पूर्व वैद्य मंदिर के सामने खोली गई है। जिसका शुभारंभ मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने फीता काटकर किया था। आज हमने अपनी दूसरी ब्रांच पर श्रद्धालुओं के लिए देसी घी की कचौड़ी,समोसा, जलेबी,इमरती,ड्राई फ्रूड्स,नमकीन, कि सेवा श्रद्धालुओं के लिए शुरू की है। जिसका शुभारंभ संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने रिइनोग्रेशन किया है। हमारे यहां शुद्ध देसी घी की सभी मिठाइयां व प्रसाद के लिए लड्डू गाजर का हलवा,गुलाब जामुन,आदि उपलब्ध है।वही विवेक गुप्ता ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि एक बार सेवा का अवसर जरूर दें। इस शुभारंभ के अवसर पर महंत संजय दास,हेमंत दास, अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज,विकास गुप्ता,विवेक गुप्ता,विनीत गुप्ता, कृष्ण मोहन राय,व पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।
