बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज माधवपुरी बहराइच में प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख बैठक सकुशल संपन्न हुई। राजेंद्र बाबू क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख एवं अवनी कुमार शुक्ल प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख ने मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर बैठक प्रारम्भ की। विद्यालय के ओजस्वी, अनुशासनप्रिय प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का परिचय कराया। अवनी कुमार शुक्ल ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया।इसी श्रृंखला में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता ऋषि शंकर शर्मा ने विशिष्ट अतिथि महोदय को एवं कंप्यूटर आचार्य अभिषेक सिंघानिया ने शिव शंकर सिंह को अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया।
विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने प्रांतीय सम्पर्क की विभिन्न योजनाओं के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पी0पी0टी0 के माध्यम से चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथि महानुभावों का आभार व्यक्त किया। इस बैठक मे अवध प्रान्त से गोपाल राम मिश्र प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज इन्दिरा नगर लखनऊ, शैलेंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य बाराबंकी, नरेन्द्र मिश्र रायबरेली,अशोक मिश्र प्रधानाचार्य गिलौला श्रावस्ती,एवम ऋषभ दूवे प्रधानाचार्य अयोध्या फैजाबाद सहित अन्य दर्जनों आचार्य जी उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal