रामजन्म तिवारी
बदलता स्वरूप गोंडा। बेलसर ब्लाक के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा के वरिष्ठ नेता मनोज चौबे खाद की किल्लत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शासन प्रशासन की शिथिलता का खामियाजा किसान उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले हमने उप जिलाधिकारी तरबगंज को मांगपत्र देकर तहसील क्षेत्र में खाद बीज पर्याप्त उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था लेकिन खाद उपलब्धता की स्थिति बदतर हो रही हैं।
खरीफ की मुख्य फसल धान कटने के बाद रबी की बुआई के लिए किसानों ने खेत की तैयारी कर ली है लेकिन बुआई के ऐन मौके पर फास्फेट खाद डीएपी सरकारी समितियों व कृषि विभाग के गोदामों में नदारद है। रबी बुआई के लिए रतजगा करने पर भी किसानों को खाद नसीब नही हो रही है। उन्होंने आरोप के स्वर में कहा कि अधिकारियों के लाख दावें के बावजूद साधन सहकारी समितियों के गोदाम, कृषि विभाग के भंडार खाली पड़े हैं। सहकारी समितियों के खाद दुकानों पर पहुंच रहे है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal