बदलता स्वरूप गोन्डा। रविवार को रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जो सुबह 7:00 बजे सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया गया। रुद्राभिषेक कार्यक्रम में 11 जोड़ों के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक में पूजा की सारी व्यवस्था मंच द्वारा की गई। पूजा का कार्यक्रम उज्जैन से आए हुए शास्त्रीय किशोर जोशी जी द्वारा करवाया गया । शास्त्री जी ने पूजा के बीच-बीच में हमें रुद्राभिषेक पूजन के बारे में ऐसी बहुत सी जानकारियां भी दी। शास्त्री जी ने सबसे पहले पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना की उसके बाद दूध से रुद्राभिषेक किया गया। आखरी में आरती के साथ पूजा का समापन हुआ। बाद में सभी जोड़ों को मंच द्वारा प्रसाद, डमरू ,सुहाग का सामान, और लोटा उपहार स्वरूप शास्त्रीय जी द्वारा दिया गया । सभी जोड़े और सभी मेंबर्स रुद्राभिषेक करवा कर बहुत ही आनंदित हुए ।इस कार्यक्रम में मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन महिला शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग, प्रेमलता सिंघल, सविता गोयल, भावना सोमानी,किरन बंसल, सुधा अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल,संगीता अग्रवाल, सुप्रिया सिंघल सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।
