विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या के बहबरऊ गांव के पास सरपत के बीच बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अज्ञात व्यक्ति का अधजला हुआ शव मिला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक कुमारगंज और बल्दीराय थाना बॉर्डर के बलरमऊ गांव के निकट सड़क के किनारे सरपट के बीच में स्थानीय लोगों को एक व्यक्ति का अध जला शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही बल्दीराय और कुमारगंज पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और उन्होंने समूचे घटनाक्रम से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद बल्दीराय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।ट्रेनी क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि अध जली लाश की शिनाख्त करने के लिए आस-पास के गांव के साथ ही सुल्तानपुर और अयोध्या जनपद के थानों मे भी फोटो और हुलिया बता कर जानकारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। मिले शव का सिर और अंगुलियां पूरी तरह से जल गया है। दाहिने हाथ में कलवा लाल कलर का बंधा है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि हिंदू है जिसकी उम्र करीब 30 से 35 साल होगी।क्षेत्राधिकारी का कहना है कि 72 घंटे तक शव को जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी में रखवा दिया जाएगा। शिनाख्त न होने की दशा में उसके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस टीम अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने कहीं पर हत्या करके इसको यहां लाश को यहां फेंक दिया होगा कि इसकी शिनाख्त न हो सके। फिलहाल पुलिस टीम सड़क के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है ताकि पता लग सके कि इस और कितनी गाड़ियां आई गई हैं। इससे भी पुलिस को सुराग मिल सकते हैं।