बदलता स्वरूप गोण्डा। 26 से 28 अक्टूबर 2024 तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तृतीय व समापन दिवस पर एथलेटिक्स, ताइक्वाण्डों, हैण्डबाल, कबड्डी, कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें आज तीसरे दिन जूनियर एथलेटिक्स बालक/बालिका, ताइक्वण्डो कैडैट, हैण्डबाल बालिका, कबड्डी बालिका, कुश्ती बालक का आयोजन किया गया, जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जय सिंह अधिसाषी अभियंता सिचाई खण्ड रहे। उन्हानें एथलेटिक्स ताइक्वाण्डों हैण्डबाल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की।एथलेटिक्स प्रतियोगिता के परिणाम- बालक वर्ग में 100 मी० रेस में अजीत यादव प्रथम स्थान, राजन तिवारी द्वितीय स्थान, अरमान अशरफ तृतीय स्थान, 200 मी० इवेन्ट में आदर्श सिंह प्रथम, अजीत द्वितीय, सौरभ यादव तृतीय स्थान, लम्बी कूद इवेन्ट में राजन तिवारी प्रथम स्थान, विनीत द्वितीय, सक्षम तृतीय स्थान प्राप्त किया, तथा 1500 मी० इवेन्ट में अभिषेक तिवारी प्रथम, अंग्रेज यादव द्वितीय, रमेश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किये तथा बालिका वर्ग में 100 मी० रेस में नाजुक श्रीवास्तव प्रथम, मरियम द्वितीय स्थान, निशा देवी तृतीय स्थान प्राप्त कियें तथा ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता का परिणाम- जूनियर भार वर्ग में कार्तिक कौशल, कार्तिक शर्मा, राज प्रताप सिंह, अंकुर आर्या, प्रतीक शुक्ला, द्विव्यांश गुप्ता, अरनव सोनी, मो० खालीद, उत्कर्ष सिंह, मोबिन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में आकाश सिंह राहुल बाजपेयी, आशुतोष पाण्डेय, अभिनव सोनी, निर्भय शेखर तिवारी, अशिष आर्या, अंकुर गोण्ड, नैतिक दुबे, प्रमुदित राज्यपाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तृतीय स्थान पाने वालों में मो० आयान खां, अर्विरल चतुर्वेदि, प्रणय प्रजापति, प्रतिक दिक्षित, रिसभ बालमिकी, नैतिक तिवारी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सुभांकित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तथा हैण्डबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच – नेहरू स्टेडियम बनाम सुवंश मिलिनियम स्कूल के मध्य हुआ जिसमें नेहरू स्टेडियम गोण्डा ने (08-02) से विजयी रहीं तथा फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच ऐम्स इण्टर नेशनल स्कूल बनाम मैन स्पोरटिंग के मध्य हुआ जिसमें मैन स्पोरटिंग (4-0) से विजयी रहीं तथा क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच नेहरू स्टेडियम “ए“ बनाम नेहरू स्टेडियम “बी“ के मध्य हुआ जिसमें नेहरू स्टेडियम “ए“ विजयी रहीं एवं कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुवन्स मिलिनियम बनाम नेहरू स्टेडियम के मध्य हुआ जिसमें नेहरू स्टेडियम विजयी रहीं। उक्त प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी गोण्डा रहें उन्होने खिलाड़ियों को परोत्साहित करते कहा कि खेल के मैदान में जित हार मायने नहीं रखता प्रतिभाग करना ही अपने में ही एक बड़ी उपलब्धि है, उन्होने ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की उक्त अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अशोक सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी ने समस्त खेलो के निर्णायक पदाधिकारी व समस्त खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, उक्त अवसर पर राजेश पाण्डेय क्रीड़ासचिव, डा० प्रत्यूषराज ताइक्वाण्डो सचिव, हरिओम जायसवाल, अभय तिवारी हैण्डबाल प्रशिक्षक, विशाल तिवारी क्रिकेट प्रशिक्षक, तौकीर खेलों इण्डिया हाॅकी प्रशिक्षक, शशी सिंह कबड्डी प्रशिक्षक, कु० निशा फुटबाल प्रशिक्षक, समेत समस्त कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।
