बड़े मंगल पर पूरी सब्जी के साथ फल आइसक्रीम भी बांटी गई

बदलता स्वरूप लखनऊ। ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल के शुभ अवसर पर जनक रानी मार्ग करेटा ऐशबाग में आयोजित भंडारे में भाजपा नेता व मंडल मंत्री रवि प्रकाश जायसवाल उपस्थित हुए। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, भक्तों को प्रसाद वितरण करने में मंडल मंत्री रवि जायसवाल इस चिलचिलाती धूप में घंटो सेवा करते रहे। भंडारे का आयोजन मोनू यादव, प्रतीक सैनी बिट्टू , रजनीश सैनी, राजेश, संदीप द्वारा किया गया। भंडारे में पूरी, सब्जी, छोले, चावल, फल, आइसक्रीम, बूंदी के लड्डू, पानी, शरबत वितरण किया गया।