रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी में वार्षिकोत्सव में छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर मुग्ध हुए दर्शक
बदलता स्वरूप गोंडा। नगर के प्राचीन इंग्लिश मीडियम स्कूल रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। एकेडमी के प्रबंधक शिव मूर्ति मिश्र ने आमंत्रित अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद के पांच दशक पुराने इंग्लिश मीडियम रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी की स्थापना वर्ष 1970 में जे. नेल्सन द्वारा की गई थी। सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस कालेज का लक्ष्य छात्रों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा, सांस्कृतिक चेतना एवं अनुशासित करना है।
वार्षिकोत्सव में केजी से इंटर तक के तीन दर्जन से अधिक छात्र – छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रस्तुति से अतिथियों व अभिभावकों को मुग्ध कर दिया। शिक्षक हरिशंकर शुक्ल व गरिमा मिश्रा के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत अंधेर नगरी चौपट राजा व वृद्धाश्रम नाटक, राजस्थानी कठपुतली नृत्य, पहाडी नृत्य संगीत, लोक संगीत कजरी, दक्षिण भारतीय संगीत व एकल समूह नृत्य की स्तरीय प्रस्तुतियों ने दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट राजीव सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुराज प्रसाद उपाध्याय, उमेश शाह, खरगूपुर चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव रस्तोगी, एलबीएस प्राचार्य डा रवीन्द्र कुमार, एसपी मिश्र, डा. ओंकार पाठक व डा. अनीता मिश्रा
मौजूद रहीं।
