बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता श्री राम करन शर्मा पूर्व प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल जमुनहा, निवासी बनगई का निधन 9 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को हो गया है। परिवार के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। वे अपने पीछे परिवार, मित्रों और छात्रों के बीच यादगार शिक्षा की विरासत छोड़ गए हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए 21 अक्टूबर 2024 को शांति भोज का आयोजन किया गया है। इस दुखद अवसर पर सभी परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों से निवेदन है कि वे इस शांति भोज में उपस्थित होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। आपकी उपस्थिति हमारे परिवार के लिए संबल और सांत्वना होगी।शोकाकुल परिवार खगेश पाल शर्माविनोद कुमार शर्मामो-9452536175