शीतला माता मंदिर के प्रांगण में विधायक मुकेश शर्मा द्वारा छठ घाट का भूमि-पूजन

बदलता स्वरूप गुरुग्राम। हर साल की भांति इस साल भी पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति द्वारा छठ पूजा का शीतला माता मंदिर के पार्किंग ग्राउंड में किया जा रहा है। छठ पूजा के संदर्भ में ब्रह्म सरोवर शीतला माता मंदिर के प्रांगण में शनिवार को छठ घाट का स्थाई निर्माण के लिए भूमि पूजन गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा जी द्वारा किया गया। पंडित जी द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। समिति के महासचिव संत कुमार ने हमारे सहयोगी ईं आरके जायसवाल से बातचीत में बताया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को विधायक जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि छठ वर्ती, समिति सदस्य व पूर्वांचल समाज के लोगों को लोगों को हर संभव सहायता किया जाएगा। इसके साथ ही साफ सफाई काफी पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी भी छठ वर्ती को कोई परेशानी ना हो इसके लिए समिति और प्रशासन के लोग भरपूर सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि विधायक जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि हर साल की भांति इस साल भी मैं संध्या आरती और अर्ध्य देने के लिए उपस्थित रहूंगा, साथ ही कहा कि छठ पूजा करने में मुझे सबसे अधिक सुकून मिलता है। पूर्वांचल समाज के सभी लोग मेरे परिवार के तरह हैं इसलिए मैं छठ पूजा को दिल से मानता हूं। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में पूजा संयोजक बी एन लाल, सह संयोजक विपिन जायसवाल व समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, महासचिव संत कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, उपाध्यक्ष अजय सिंह, रमेश गुप्ता, सह सचिव राजेश यादव, नारद यादव, सत्येंद्र कुमार, मनोहर कुमार, भीम कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।