युवक ने किया फासी लगाने का प्रयास

महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या l अमर सिंह पुत्र राजाराम सिंह निवासी बिशनपुर टेढ़ी थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच का रहने वाला है दिनांक 11. 11 .2024 को लखनऊ से ट्रेन से यहां आया था दिमागी तौर पर असंतुलित है नशे का आदी है l पुराने पुल से पहले संध्या भजन के सामने रोड पर बिजली के खंभे पर चढ़कर अपने ही मफलर से फांसी का फंदा लगाकर छुल गया परंतु उस समय बिजली नहीं आ रही थी l इंतजाम कर सकुशल उतार लिया गया है जिंदा है श्री राम हॉस्पिटल में एडमिट है कराया गया l