*बदलता स्वरूप गोण्डा। क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-145/24, धारा 304, 452, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित वांछित गैर इरादतन हत्या आरोपी अभियुक्त विपिन कुमार पाण्डेय को कुन्दुरखी चीनी मील के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार आशीष कुमार पाण्डेय पुत्र हरीशंकर पाण्डेय निवासी इमिलिया महेवा गोपाल थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा द्वारा 14.06.2024 को थाना मोतीगंज पर सूचना दिया गया कि पुराने विवाद को लेकर विपक्षीगण उसके दरवाजे पर आये और भद्दी भद्दी गाली देने लगे मना किया तो घर में घुसकर मुझे व मेरे परिवार वालों को मारने पीटने लगे। तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वहीं इलाज के दौरान वादी के पिता की मृत्यु हो गया थी। जिसके आधार पर धारा 304 भादवि की बढोत्तरी की गयी थी। जिसमें आज एक अभियुक्त विपिन कुमार पाण्डेय को कुन्दुरखी चीनी मील के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
