महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हुआ अयोध्या जनपद की फैज़ाबाद लोकसभा के सांसद अवधेश प्रसाद का स्वागत। ज्ञात हो कि 19 जुलाई को समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें अयोध्या की ऐतिहासिक जीत पर सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का अंगवस्त्र पहना कर मंच पर स्वागत किया गया। उद्धव ठाकरे के आवास पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद एवं आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव से मुलाकात कर भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान अयोध्या से निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का उद्धव ठाकरे ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी, महाराष्ट्र की भिमंडी से सपा विधायक रईस शेख, समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, बीकापुर विधानसभा से सपा पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद अली, ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, अमित प्रसाद , शशांक शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal