*शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाला गिरफ्तार

*बदलता स्वरूप गोण्डा। शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाला थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता द्वारा थाना नवाबगंज पर सूचना दिया कि विपक्षी अशोक यादव पुत्र ननकऊ यादव निवासी ग्राम धुसवा दुल्लापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया गया है तथा उसका अश्लिल वीडियों बनाकर धमकी भी देता है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0- 196/2024, धारा 376(2)/N, 509, 504, 506 भादवि व 3(2)5 एस0सी0 एस0टी0 एक्ट व 67 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अशोक यादव पुत्र ननकऊ यादव निवासी ग्राम धुसवा दुल्लापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को थाना नवाबगंज पुलिस के द्वारा दुल्लापुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।