एसपी द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर दुःखहरण नाथ मंदिर का किया निरीक्षण

**बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत दुःखहरण नाथ मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया। तत्पश्चात श्रावण माह के दृष्टिगत लगी बैरिकेटिंग, मन्दिर तथा दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल की सतर्कता को परखा गया एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए कि दर्शनार्थियों के दर्शन-पूजन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो, सदैव सतर्क रहते हुए ड्यूटी का निस्पादन करे, जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना व दुर्घटना न घटित होने पाये। कहा मन्दिर परिसर एवं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते रहें, वहीं प्र0नि0 को0 नगर को बैरिकेटिंग, रूट चार्ट, पार्किंग व्यवस्था व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी द्वारा श्रद्धालुओं से वार्ता कर बताया कि जलाभिषेक व महिलाओं के दर्शन पूजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है पर्याप्त संख्या में पुरूष एवं महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है। एसपी द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त कर श्रद्धालुओं एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से जलाभिषेक को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गयी। इस अवसर पर प्र0नि0 को0 नगर मनोज कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहेें।