बदलता स्वरूप गोण्डा। मोहर्रम में प्रत्येक वर्ष होता है लंगर कार्यक्रम। मोहर्रम की दसवीं तारीख के दिन शहर के फैजाबाद रोड स्थित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुये डॉ. सैयद राशिद इकबाल व उनके समर्थकों ने पंडाल लगवाकर आने जाने वाले हुसैनियों का स्वागत किया, लंगर में खाना, ठंडे पानी की बोतलें आदि का वितरण किया गया। डॉ. राशिद ने बताया यह सिलसिला पूर्व नपाप अध्यक्ष स्व. कमरुद्दीन कमर भाई के समय से चलता चला आ रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal