बदलता स्वरूप मोतीपुर बहराइच। पर्यावरण व गौरैया संरक्षण की लम्बे समय से मुहिम चला रहे तहसील मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग मिथिलेश कुमार जायसवाल का जन्मदिन 14 जुलाई को पर्यावरण दिवस के रूप में कृषि कल्याण केन्द्र बलहा नानपारा में पौधरोपण वितरण के साथ ही पर्यावरण जागरुकता गोष्ठी के साथ मनाया गया। पौधरोपण में पीपल बरगद, पाकड़ नीम आम जामुन सहजन अमरुद आंवला सागौन के पौधे शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन कृषि कल्याण केन्द्र के प्रभारी व कृषि फार्म प्रभारी अभिषेक मौर्य की ओर से किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ,विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री बृजेश पांडे, विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह, कृषि कल्याण केन्द्र के प्रभारी अमर सिंह, कृषि फार्म प्रभारी अभिषेक मौर्य, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ एसबी सिंह शामिल हुए। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि सभी को मिथिलेश की तरह अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करना चाहिए।विहिप के प्रांत सह मंत्री बृजेश पांडे ने मिथिलेश जायसवाल द्वारा जन्मदिन पर पौधरोपण वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मिथिलेश का योगदान सराहनीय है समाज को मिथिलेश से प्रेरणा लेने की जरुरत है। कृषि कल्याण केन्द्र प्रभारी अमर सिंह व कृषि फार्म प्रभारी अभिषेक मौर्य ने कहा कि जहाँ लोग पश्चिमी सभ्यता में अपने जन्मदिन को मनाते है वही मिथिलेश हमेशा पौधरोपण कर जन्मदिन मनाकर पर्यावरण का संरक्षण करते हैं जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। वही मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि मैं लम्बे समय से पर्यावरण एवं गौरैया संरक्षण का कार्य कर हूँ। अपने प्रत्येक जन्मदिन पर हमेशा पौधरोपण करता हूँ और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करता हूँ। यदि सभी लोग अपने जन्मदिन के अवसर पर पौध रोपण करे तो बढ़ते हुए तापमान को रोका जा सकता है। ज्ञात हो कि मिथिलेश कुमार जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग दिव्यांगता के वावजूद मिथिलेश प्रकृति पर्यावरण गौरैया संरक्षण के साथ ही साहित्य सृजन का कार्य बाखूबी कर रहे हैं। इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार व भारत नेपाल सहित अनेको संस्थाओं ने सैकड़ो पुरस्कार प्रदान किए हैं।इस मौके पर दूर्गा प्रसाद शुक्ला,मयंक विश्वकर्मा, अनिल जायसवाल, अनिल मौर्य पत्रकार, अमित वर्मा, सूरज बाल्मीकि, विहिप के दिलीप मोदनवाल, संतोष वर्मा,अशोक यादव, जुगुल, शिरीष पांडे, इंदल,राजेन्द्र वर्मा, रामगोपाल, दिलीप जायसवाल, रवि जायसवाल, दिनकर द्विवेदी सहित काफी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
