नाला व नाली सफाई अभियान हेतु जनपद के समस्त में 72 घण्टे चला सफाई अभियान

बदलता स्वरूप गोण्डा। वर्षा ऋतु के दृष्टिगत शुद्ध पेयजल आपूर्ति व नाला व नाली सफाई अभियान हेतु जनपद गोंडा के समस्त निकायों में 72 घण्टे सफाई अभियान चलाया गया। स्थलीय निरीक्षण हेतु नगर निकाय निदेशालय द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉo असलम अंसारी अपर निदेशक,नगरी निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं प्रवीण श्रीवास्तव प्रभारी निकाय निदेशालय द्वारा जनपद गोंडा के समस्त निकायों का भ्रमण कर जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया गया। नगर पालिका परिषद के सिंचाई विभाग वाला नाला, बड़गांव पुलिस चौकी वाला नाला, गुड्डू माल चौराहे वाला नाला, नूरामल मंदिर वाला नाला, राधा कुंड वाला नाला, गांधी पार्क मालवीय नगर नाला आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत समस्त नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के समस्त अधिशासी अधिकारियों की सामूहिक समीक्षा बैठक भी की गई व समीक्षा के दौरान शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु व जल भराव की समस्या से निपटान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए साथ ही साथ साफ सफाई व्यवस्था व शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर संतोष जाहिर किया।
समीक्षा के समय संजय कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा, डी.डी. सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करनैलगंज, अभिषेक कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नवाबगंज, अमरनाथ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खरगूपुर, रागिनी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत धानेपुर, अनुराग अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बेलसर एवं नितेश राठौर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, संदीप तिवारी (खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, काजी हाशिम रसूल, आशीष सिंह, आलोक श्रीवास्तव आदि अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।