अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वर्मा एवं महामंत्री बचानी लाल ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ जिला जज रंणजय कुमार वर्मा को 51 किलो की माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया गया और मोमेंटो दे कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुशील मिश्रा पूर्व अध्यक्ष ने चांदी का मुकुट पहनाया। वहीं अन्य अधिवक्ता साथियों ने भी बारी-बारी से मोमेंटो पुष्प गुछ एवं साल पहन कर उनका सम्मान किया। वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव ने उनके सम्मान में बोलते हुए कहा कि हमारे बीच ऐसे जिला जज न पहले कभी आए हैं और न आएंगे। इस अवसर पर तमाम अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।