बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में बाढ़ के दृष्टिगत सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों में राहत बचाव कार्य कराये जा रहे है तथा बाढ़ पीडितों को पका भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए लंच पैकेट वितरित किये जा रहे है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा निरंतर पशुओं के लिए हरे व सूखे चारे एवं आवश्यक दवाओं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा बाढ़ राहत शिविरों एवं अन्य स्थानों पर मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान तहसील भिनगा के अन्तर्गत ग्राम रेहरा पुरवा में बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट वितरण किया गया तथा मेडिकल टीम द्वारा दवाओं का भी वितरण किया। अशरफ़ नगर अशरफ़ बाज़ार में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को राहत किट वितरण किया गया। तहसील इकौना अन्तर्गत ग्राम लेबुढ़वा एवं चिचड़ी में बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट वितरित किया गया। वहीं तहसील जमुनहा के अंतर्गत वीरपुर लौकिहा में प्रभावित लोगों को राशन किट वितरित किया गया। ग्राम लक्ष्मण नगर में पशुओं को बीमारियों से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कराया गया।
