बदलता स्वरूप गोण्डा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए संचालित “ओ लेवल व ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था “नीलिट” से जनपद के विभिन्न संस्थानों का चयन निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण लखनऊ द्वारा किया गया है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि पिछड़े वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक व युवतियां “ओ” लेवल एवं ट्रिपल सी कोर्स का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना आवेदनपत्र 5 अगस्त 2024 तक सम्बन्धित वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाईन करते हुए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित अवधि में कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, गोण्डा कक्ष सं० 2106 विकास भवन में जमा किया जा सकता है। प्रशिक्षार्थियों को “ओ” लेवल एवं सी०सी०सी० निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित अर्हता होना अनिवार्य है:-1. अभ्यर्थी पिछड़ी जाति का हो।2. “ओ” लेवल प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता अनिवार्य है।3. अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से एक लाख से अधिक न हो।4. अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न प्राप्त कर रहा हो।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal