जमुनहा, श्रावस्ती। घर में जहरीले सांप के दिखने से लोगों में दहशत फैल गई। जिसपर वन विभाग की टीम ने सूचना पाकर सांप को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ा। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के मजरा वीरगंज निवासी चंदन गुप्ता के घर में रविवार को विषैला सर्प दिखाई दिया। जिसकी सूचना बाजार वासियों में होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसपर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वहीं सूचना पर पहुंचे वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव ने अपने कर्मचारी वन रक्षक राम शंकर वर्मा,वाचर पलटू राम,वाचर पंगे व ननकऊ माली के साथ पहुँचकर घर से जहरीले सांप का रेस्क्यू कर वन रेंज क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal