हिमांशु गुप्ता बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। धान की मड़ाई कराने गयी महिला के घर में चोरी हो गई। जिसकी सूचना वापस घर आने पर पीड़ित महिला को हुई, जिसने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटपरगंज के मजरा मिर्जापुर चौराहा निवासिनी आयशा बेगम पत्नी मो.जुग्गू ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि बीते 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे प्रार्थिनी अपने पूरे परिवार के साथ धान के खेत में धान की मड़ाई कराने गई हुई थी। जहां से कार्य को निपटाकर वापस घर लौटी तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिनी के घर का सामान तितर-बितर कर दिया और घर से जेवरात चांदी की पायल, कील इत्यादि तथा 15 हजार रुपये नगदी समेत चोरी हो गया। जिसकी काफी खोजबीन की परंतु सामान का कोई शिनाख्त न लगने पर प्रार्थिनी ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal