नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। ससुराल में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना मायके में होते ही लोग इकट्ठा होकर पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा निवासिनी सुशीला देवी (28) पत्नी रोहित वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसपर इसी थाना क्षेत्र के वीरपुर लौकिहा गांव निवासी मृतिका के पिता ननकू प्रसाद वर्मा ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व मैने अपनी लड़की की शादी हिन्दू रितरिवाज के आधार पर शिकारी चौड़ा गांव निवासी रोहित वर्मा पुत्र संतोष कुमार के साथ किया था। शादी होने के बाद लड़की पिता के घर जाती थी तो बताती थी,कि घर के परिजनों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं जिसने शनिवार को छत के कुंडे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतिका के मायके वालों को दी। जिसपर मृतिका के पिता ने पीआरवी 112 को सूचना दिया। सूचना पर अभय सिंह व विनोद कुमार ने मौक़े पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया तथा थाना मल्हीपुर पुलिस को सूचना दिया। तभी मौक़े पर थानाध्यक्ष मल्हीपुर मय हमराह व नयाब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी आदि ने पहुंचकर शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस सम्बंध में मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जय हरी मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।