जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले भर में चलाय जा रहा है राहत एवं बचाव कार्य

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में बाढ़ के दृष्टिगत सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों में राहत बचाव कार्य कराये जा रहे है तथा बाढ़ पीडितों को पका भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए लंच पैकेट वितरित किये जा रहे है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा निरंतर पशुओं के लिए हरे व सूखे चारे एवं आवश्यक दवाओं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा बाढ़ राहत शिविरों एवं अन्य स्थानों पर मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। तहसील भिनगा के अंतर्गत उल्टाहवा पुल पर गड्ढा होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित को निर्देशित किया गया सड़क को दुरुस्त करा कर आवागमन सुचारू रूप संचालित किया गया। इसके अलावा नौबस्ता में रेस्क्यू अभियान कराकर 18 लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। किसान इंटर कॉलेज लक्ष्मण नगर में बनाये गये राहत शिविर में बिस्किट व पका भोजन वितरण किया गया। वहीं ग्राम रेहरा में भी बाढ़ पीड़ितों के घर-घर जाकर पका भोजन उपलब्ध कराया गया। तहसील भिनगा अंतर्गत ग्राम गांधी में हथियाकुंडा नाले में लगातार हो रही अतिवृष्टि व पहाड़ी पानी आ जाने के कारण तीन मजरे पूर्ण रूप से पानी से घिर गये एवं आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है जिसमे मजरा कोरियनपुरवा व गोसाईपुरवा दाखिला गांधी में तीन गर्भवती महिलाओ के पानी में फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उपजिलाधिकारी भिनगा एवं रेस्क्यू के लिए मौके पर एस0डी0आर0एफ0 व डाक्टर की टीम को बुला कर सभी लोगो सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया। तहसील भिनगा के अंतर्गत ग्राम असईपुरवा परगना चकपिहानी में अनीता देवी पत्नी मंगलेश कुमार उम्र 25 वर्ष की सांप के काटने से मृत्यु होने की दुखद सूचना प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार भिनगा को तत्काल मौके पर भेजा गया। पीड़ित परिवार को राहत आपदा कोष से आर्थिक सहायता दिलाने एवं हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। तहसील इकौना के अंतर्गत कोलाभार मजगवा में बाढ़ पीड़ितों को पका भोजन वितरण किया गया। ग्राम सेमगढ़ा के केवटन पुरवा में विगत रात्रि 2 युवकों के पैर फिसलने के कारण पानी में डूबने की जानकारी प्राप्त होने पर युवकों को ढूंढने के लिये एन0डी0आर0एफ0 द्वारा लगातार 12 घण्टे से चल रहे सर्च आपरेशन में 1 युवक लालजी उम्र 30 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया है, एवं दूसरे युवक चेतराम उर्फ पंच उम्र 35 वर्ष के तलाश हेतु सर्च आपरेशन लगातार जारी है। मेडिकल टीम द्वारा सेमगढ़ा में जरूरतमंद लोगों को सहायता दी गई। इसके अलावा मध्यनगर, रामपुर, चेतिया मुरार, कोलाभार मजगवा, में लोगों राहत सामग्री पका भोजन एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराया गया।तहसील जमुनहा के अन्तर्गत वीरपुर बहोरवा किसान इण्टर कालेज लक्षमननगर में लोगों को राहत सामग्री एवं पका भोजन उपलब्ध कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर द्वारा कैम्प लगाकर दवाइयों का वितरण किया गया व आवश्यकतानुसार प्रभावित ग्रामों में दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशु आश्रय स्थलों पर कैम्प लगाकर दवाईयों , वैक्सीन, चारा आदि की व्यवस्था करायी गई।